Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या सोनू और टप्पू की शादी होने देगा भिड़े, काफी ट्विस्ट आने वाला है आज के एपिसोड में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनू और और टप्पू की शादी को लेकर काफी रोमांच का माहौल बना हुआ है। एक तरफ सेक्रेटरी भिड़े सोनू की शादी के लिए लड़का ढूंढ रहा है तो दूसरी तरफ गड़ा परिवार टप्पू की शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या सोनू और टप्पू की शादी होने देगा भिड़े, काफी ट्विस्ट आने वाला है आज के एपिसोड में

By Team Janata Times 24

Published on:

6:42 PM
Follow Us

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब टीवी चैनल पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को चलते हुए काफी लंबा टाइम हो गया है और यह सो अभी तक सभी को वैसे ही एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो का लेटेस्ट एपिसोड ने सबके बीच काफी सस्पेंस पैदा कर दिया है कि सोनू और टप्पू की शादी होगी या नहीं। एक तरफ भिड़े टप्पू और सोनू कहीं भाग कर शादी नहीं कर ले इस डर से अपनी बेटी सोनू की शादी करवाना चाहता है और उसके लिए भगवान से सुयोग्य और संस्कारी दामाद की मांग करता है। वहीं दूसरी तरफ गड़ा फैमिली भी टप्पू की शादी के लिए अच्छी सी लड़की ढूंढना शुरू कर देते हैं।

भिड़े जल्द से जल्द से करवाएगा सोनू की शादी

आज के एपिसोड में हम लोग देखेंगे कि भिड़े भगवान से अपनी बेटी के लिए मंदिर जाकर अच्छे वर की प्रार्थना करता है और कहता है कि जब तक सोनू की शादी नहीं तब तक हर गुरुवार को मंदिर जाऊंगा। फिर सोनू रहती है कि मुझे आपको एक बात बतानी है जिस पर भिड़े टेंशन में आ जाता है और बात जानने के लिए बेताब हो जाता है। सोनू कहती है कि टप्पू को कभी उससे दूर नहीं करना फिर थोड़ी देर बाद टप्पू आ जाता है और वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं इस बात को मान लेते हैं। इतने में भिड़े का सपना टूट जाता है और अपना यह सपना माधवी को बताता है।

क्या सोनू और टप्पू की शादी होगी?

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भिड़े सोनू से कहते हैं कि वे उसके लिए अच्छा लड़का देख रहे हैं। इस पर सोनू जवाब देती है कि उसे अभी शादी नहीं करनी। उधर टप्पू भी बापूजी से यही बात कहता है। बाद में सोनू और टप्पू छत पर मिलते हैं और एक-दूसरे से अपनी प्रॉब्लम शेयर करते हैं। सोनू कहती है कि उसके बाबा जल्दी शादी करवा देंगे। इस पर टप्पू कहता है कि वो ऐसा नहीं होने देगा और भिड़े से बात करेगा।

इस बीच बापूजी जेठालाल को कहते हैं कि अब टप्पू के लिए घर बसाने का सही समय आ गया है। जेठालाल जवाब देते हैं कि टप्पू के लिए सोनू जैसी लड़की ही सही रहेगी।

आने वाले एपिसोड्स में बहुत मज़ा आने वाला है। अब देखना यह है कि क्या टप्पू और सोनू एक-दूसरे से शादी के लिए तैयार होंगे या भिड़े सोनू की शादी किसी और से करेंगे।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment