Baby John Movie Review: वरुण धवन के एक्शन और इमोशन प्ले के बीच जबरदस्त होता स्क्रीनप्ले तो फिल्म जा सकती थी नेक्स्ट लेवल 

Baby John Movie Review: इस टाइम पर बॉलीवुड हो या टॉलीवूड सभी हीरो एक्शन फिल्मों में ज्यादा दिख रहे है। ऐसा ही कुछ वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' में किया है। काफी हद तक यह फिल्म सफल भी लग रही है।

Baby John Movie Review

By Rakesh Godara

Published on:

6:40 AM
Follow Us

वरुण धवन की बेबी जॉन क्रिसमस डे के दिन सिनेमाघरों में अपना झंडा गाड़ने के लिए रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी। यह एक खतरनाक और इमोशनल थ्रिलर है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी, और आपको सोचने पर मजबूर करेगी। कलीस के निर्देश में बनी इस फिल्म के मेर्क्स एटली है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, और राजपाल यादव ने अपने रोल के लिए अहम भूमिका निभाई है। 

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक्शन थ्रिलर, इमोशनल और सामाजिक न्याय के नेगेटिव माहौल पर बनाई गई है, जहां वरुण धवन ने बेबी जॉन के किरदार में रहते है। बेबी जॉन (वरुण धवन) एक खतरनाक और बेखौफ पुलिस आफिसर है। जिसमें बेबी जॉन अपनी बेटी खुशी के लिए हर कोई मुश्किल और बाधा का सामना करते हुए आगे बढ़ता है। फिल्म की कहानी आजकल के हो रहे महिलाओं पर अत्याचार और बाल तस्करी जैसे मुद्दे के आसपास होती है।

फिल्म के स्क्रीन प्ले पर दिखाया गया कि जॉन (DCP) वरुण धवन अपने बीते जीवन में हुई घटनाओं को भुलाने के लिए अपनी बेटी खुशी के साथ केरल में जाकर खुशनुमा जीवन को जीने लगता है जॉन वहां पर एक बेकरी का काम करता है और उसकी बेटी खुशी जॉन को बेबी के नाम से पुकारती है।

इन सब के बीच चल री जॉन की जिंदगी पर अपने पास्ट के दिन फिर से मंडराने लगते हैं। जिस टाइम खतरनाक विलेन नाना जी (जैकी श्रॉफ) के बॉडीगार्ड के जाल से नन्ही मासूम बच्चियों को छुड़ाने में सफल हो जाता है। आखिर कैसे नाना के गुंडो से जॉन अपने आप को और उसकी बेटी को उनके चुंगल से बचता है।

फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस

इस फिल्म में अभिनय शानदार है। जॉन का किरदार एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार वरुण धवन द्वारा निभाया गया है, जो अपने एक्शन से दर्शकों को मोहित कर लेता है। अन्य अभिनेताओं ने भी अपने किरदारों को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी ने अपने किरदार को बहुत ही ईमानदारी से किया है। जिससे फिल्म को मजबूती मिलती है। फिल्म में जैकी श्रॉफ का अदाकारी और दमदार लुक दिखाया गया है। फिल्म में उनके किरदार को बहुत अच्छी तरीके से स्क्रीन प्ले करके दिखाया है। कुछ सीन में हंसी मजाक के साथ राजपाल यादव की दमदार कॉमेडी को साथ में प्रस्तुत किया है। जारा जयाना ने फिल्म में वरुण धवन की बेटी के रोल को  बहुत ही अच्छी तरीके से प्रस्तुत किया है ।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

कलीस के निर्देशन में बनी फिल्म बहुत अच्छी है। निर्देशक ने फिल्म को बहुत ही भावनात्मक और खतरनाक बनाया है। बाप -बेटी के रिश्ते को बहुत ही गहराई से भावनात्मक तरीके के साथ प्रस्तुत किया है। लेकिन कहानी की नींव थोड़ी कमजोर है। जिससे इमोशनल कनेक्टिविटी की कमी खलती हुई नजर आ रही है। मूवी को कंप्लीट होते-होते ऐसा लग रहा है कि स्टोरी को खींच रहे हैं। मूवी मेकर्स को पहले फिल्म की कहानी के ऊपर कंप्लीट रिसर्च करना चाहिए था। फिल्म की कहानी में इमोशनल और कॉमेडी सीन में किसी भी तरह का मेल नहीं हो रहा है।

फिल्म को देखना चाहिए या नहीं

बेबी जॉन एक जबरदस्त और इमोशनल थ्रिलर मूवी है फिल्म में अभिनय, निर्देशन, और सिनेमैटोग्राफी सभी बहुत अच्छे है। फिल्म में वरुण धवन के नए अंदाज, एक्शन का इमोशनल सीन को जबरदस्ती तरीके से प्रस्तुत किया है। फिल्म सामाजिक मुद्दे, महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विषय को छूने की कोशिश कर रही है। फिल्म को क्रिसमस डे के दिन रिलीज करने का मुख्य कारण यह है कि हॉलीडे के दिन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करके पुष्पा 2 की तरह सिनेमाघर में अपना डंका बजाना है।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment