Viduthalai Part 2 Movie Review: साउथ फिल्मों में से एक मोस्ट पॉपुलर विदुथलाई भाग 1 ने सिनेमाघर में तांडव मचाकर इस फिल्म ने फैंस के दिलो में जगह बनाई। इस मूवी के पहले भाग में जबरदस्त स्क्रीनप्ले के कारण बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। इस मूवी को देखकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हुए ओर भाग 2 के लिए पल्के बिछाये इंतजार में बैठे थे। इतने में ही फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन ने फिल्म के टीजर को रिलीज करके दर्शकों की खुशियां और बढ़ाई और इस फिल्म के ड्रामे ,एक्शन, और कहानीयो ने फैंस के दिल जीत लिये। काफी समय के इंतजार के बाद 20 दिसंबर को भाग 2 रिलीज कर दिया।
इस फिल्म की शुरुआत कुमार सेन (सोरी) की उथल-पुथल जीवन से होती है। जो अपने नैतिक जीवन और अपने अविवेकपूर्ण पुलिस व्यवस्था के बीच फंसा एक कांस्टेबल का रोल किया। इस फिल्म में सोरी और विजय सेतुपति के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। सोशलमीडिया के एप्लिकेशन एक्स पर कुछ लोग विजय सेतुपति के कैरेक्टर की तो कहीं पर इस फिल्म की कहानी की तारीफ में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ यूजर ने लिखा है कि विदुथलाई भाग 2 की कहानी और एक्शन दोनों काफी एडवेंचर से भरे है।
मंजू वारियर ने जबरदस्त रोल प्ले
इस मूवी में कुमार सेन (सोरी) दमदार प्रदर्शन किया है जिसमें कुमार सेन के गंभीर संघर्ष को नजदीकी के साथ दिखाया है। विजय सेतुपति ने पेरूमल का रोल बड़े ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है। इस फिल्म में सेतुपति की पत्नी का रोल करने वाली अभिनेत्री मंजू वारियर ने कमाल की प्रस्तुति दी। इस मूवी में अनुराग कश्यप, विंसेंट अशोकन और किशोर जैसे नए कलाकारों ने अपने रोल को बड़े ही शानदार तरीके निभाएं।