डैंड्रफ को आज ही दादी और नानी के इन नुस्खों से करें जड़ से खत्म, जाने इस्तेमाल का तरीका

Dandruff Home Remedy: सिर में डैंड्रफ प्रॉब्लम होना महिला और पुरुष दोनों के लिए एक कॉमन प्रॉब्लम है जो बालों की खूबसूरती को बिगड़ने के साथ-साथ शर्मिंदगी का भी कारण ...

डैंड्रफ

By Pooja Kumari

Published on:

11:13 PM
Follow Us

Dandruff Home Remedy: सिर में डैंड्रफ प्रॉब्लम होना महिला और पुरुष दोनों के लिए एक कॉमन प्रॉब्लम है जो बालों की खूबसूरती को बिगड़ने के साथ-साथ शर्मिंदगी का भी कारण बन जाताहै। इसको ठीक करने के लिए मार्केट में आपको बहुत से शैम्पू, तेल और साबुन मिल मिल जाएंगे लेकिन उनका ज्यादा असर नहीं देखने को मिलता। लेकिन आज बताया गया घरेलू नुस्खा अपनाकर आप इसे जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं।

डैंड्रफ की की समस्या सर्दी और गर्मी दोनों सीजन में पैदा होती है लेकिन ज्यादातर यह सर्दियों में देखने को मिलती है। इसकी वजह से ना सिर्फ सिर में खुजली होती है बल्कि कंधों पर गिरने की वजह से सामने वाले के सामने शर्मिंदा महसूस भी करवाता है। स्कैल्प पर फंगस की वजह से डैंड्रफ आ जाता है जो सिर की सतह से सीबम और डेड स्किन सेल्स के निकलने से होता है। इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटना शुरू हो जाते हैं। अगर आप मार्केट में मिलने वाले शैंपू और साबुन को लगाकर थक गए हैं फिर भी डैंड्रफ नहीं जा रहा तो हम आपके लिए आयुर्वेद के डॉक्टर के द्वारा बताया गया देसी नुस्खा लेकर आए हैं जिससे डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाएगा।

इन देसी नुस्खों से खत्म करेंगे डैंड्रफ को

आयुर्वेद डॉक्टर हर्ष के अनुसार डैंड्रफ को दूर करने के लिए कुछ पुराने और देसी नुस्खे बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। इनमें सबसे आसान और असरदार उपाय है नारियल का तेल। अगर आप नियमित रूप से नारियल का तेल अपने सिर में लगाते हैं तो यह सिर की खुजली और जलन को खत्म करने में मदद करता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और डैंड्रफ को कम करता है।

नींबू का रस भी डैंड्रफ हटाने का बेहतरीन तरीका है। इसे बालों की जड़ों में लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर धो लें। नींबू के रस से बालों की सफाई अच्छी होती है और डैंड्रफ धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इसके साथ ही संतरे के छिलकों का रस निकालकर बालों में लगाएं। इससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है और सिर की त्वचा हेल्दी रहती है।

एक और असरदार उपाय है प्याज का रस। इसे बालों की जड़ों में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे डैंड्रफ खत्म होने के साथ-साथ बालों को अच्छा न्यूट्रिशन भी मिलता है। वहीं एलोवेरा भी बालों के लिए किसी जादुई उपाय से कम नहीं है। एलोवेरा को सिर में लगाकर बाल धोने से न सिर्फ डैंड्रफ कम होता है बल्कि बाल मुलायम और चमकदार भी हो जाते हैं।

पहले के जमाने में दादा-दादी और नाना-नानी इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते थे जिससे उनके बाल लंबे, घने और मजबूत होते थे। लेकिन आजकल केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बाल जल्दी खराब हो जाते हैं। अगर इन नुस्खों से भी डैंड्रफ की समस्या खत्म नहीं होती तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ये घरेलू नुस्खें न सिर्फ असरदार हैं बल्कि बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाएंगे।

Pooja Kumari

मुझे अपनी बी.ए. की पढ़ाई पूरी किए हुए लगभग पांच साल हो गए है और 2020 से मैं सौंदर्य, फैशन और यात्रा के क्षेत्र में एक लेखक के रूप में काम कर रही हूं। एक लेखक से पहले मैं ब्यूटी पार्लर में भी काम कर चुकी हूँ।

Leave a Comment