Coconut Oil Hair Growth Tips: जिस भी टाइम हम अपने बालों की देखभाल के की बात करते हैं, उस वक्त नारियल का तेल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट इस तेल को बालों का रामबाण कहा है। यह तेल बालों की गहराई तक पहुंच कर कमजोर जड़ों को बेहतरीन बनाती है। इसके साथ ही बालों में बने डैंड्रफ को जड़ से सफाया कर देता है। यह बालों में पोषक तत्व की कमी नहीं होने देता। जिससे बाल सायनी, काले, चमकदार और ज्यादा लम्बे बढ़ाने फायदा होता है। जिससे देखते ही देखते बाल घने और लंबे काले दिखने लगेंगे। अगर वहीं आप नारियल के तेल में कुछ एक्स्ट्रा मिक्स कर लेते हैं तो आपको इसका फायदा 2-3 गुना ज्यादा होगा। आखिर वह कौनसी चीज है जिसे नारियल के तेल में मिलाकर बालों में लगाए तो आइए बताते है।
नारियल तेल और करी पत्ते से बना हेयर आयल
जिस तरह नारियल के तेल में पोषक तत्व की मात्रा होती है उसी तरह करी पत्ते में भी पोषक तत्व की मात्रा खूब पाई जाती है, जो आपके बालों की जड़ों में भारी मात्रा में पोषक तत्व देगी। जिसे बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ेगी। आपको कुछ मात्रा में नारियल का तेल लेकर उसमें करी पत्ते मिला लेने है, फिर उसे गैस पर हल्की आंच में पका लेना है। इसके गुनगुना होने पर बालों में लगा ले।
यह बालों को मुलायम और नरम बनाता हैं। इसके साथ बालों में बने डैंड्रफ की भी छुट्टी कर देता है। आजकल लोगों में सफेद बालों की कुछ ज्यादा ही दिक्कत होती है तो यह तेल उनके लिए भी फायदेमंद रहेगा।
मेथी बीज और नारियल तेल से बना हेयर आयल
नारियल तेल में मेथी के बीजों को मिलकर पहले तरीके की तरह ऐसे गैस पर पका ले। उसके बाद इसे गुनगुना बालों में लगा सकते हैं, जो बालों में बने डैंड्रफ को जड़ से उखाड़ कर फेंक देता है। बालों में झड़ने और टूटने की समस्या को कुछ दिनों में खत्म कर देती है।
यदि आप इन दोनों देशी तरीको को रोजाना फॉलो करते हैं तो कुछ ही दिनों में देखते-देखते बालों की चमक, काले और मुलायमदार बन जाएंगे।
Disclaimer – अपने बालों को घने और चमत्कार बनाने के लिए हमारे द्वारा बताएंगे इन तरीकों को डेली रूटीन में काम लेंने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर या एक्सपर्ट्स से परामर्श जरूर ले।