हर कोई अपने बालों को घना और काला देखना पसंद करता है। इसी वजह से अपने बालों को जल्दी काला करने के लिए मार्केट में मिलने वाले हेयर कलर और शैंपू ले आते हैं, लेकिन इन्हें कौन बताए की घर में पड़े इन तीन आइटम्स को सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से बाल एकदम घने और काले रंग के हो जाएंगे। चलो मैं बता देती हूँ..
क्या आपको यह बात याद आएगी पुराने टाइम में अपनी नानी और दादी बालों में सरसों का तेल लगाती थी जिससे सभी के बाल घने होने के साथ-साथ बिल्कुल काले रहते थे लेकिन जब से बाजार में शैंपू और हेयर कलर आने लग गए हैं तब से इनको सभी भूल गए हैं। लेकिन मैं आज आपको सब याद दिलाने वाली हूँ।
सरसों के तेल में मिलाए ये 3 घरेलू आइटम
सरसों के तेल में बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत और काला बनाने का काम करते हैं। अगर आप सरसों के तेल में इन तीन चीजों को मिलकर अपने सिर पर लगाएंगे तो आपके बाल तेजी से बढ़ाने के साथ-साथ काफी हद तक घने हो जाएंगे-
1. करी पत्ता
करी पत्ता को खाने से हमारी सेहत को ऐसे गजब के फायदे मिलते हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। यह पोषण से भरा हुआ एक औषधीय पौधा है जिसकी पत्तियों को सरसों के तेल में मिलाकर अपने बालों में लगाने से बाल एकदम मजबूत और चमकदार बन जाएंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कप में सरसों का तेल ले लेना है और उसमें मुट्ठी भरकर करी पत्ते डाल लेने हैं। फिर इसको गैस या चूल्हे पर धीमी आज के साथ पकाना है। यह तब तक करना है जब तक की पत्तियां पककर काली न पड़ जाए। जब पत्तियां काली हो जाए तो इसे ठंडा करने के बाद दूसरे बर्तन में छान कर अपने बालों के उसी से में लगाए जहां से बाल उगते हैं।
2. मेथी के दाने
बात करें मेथी के दोनों की तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है क्योंकि यह हमारे पाचन के साथ-साथ बालों को भी मजबूती देने का काम करता है। मेथी के दो चम्मच दानों को एक कप सरसों के तेल में डालकर धीमी आंच पर गर्म करना है। जब दाने पककर ब्राउन कलर के हो जाए तब इसे उतार कर ठंडा कर लेना है और छानने के बाद तेल के तौर पर काम लेना है।
3. आंवला
आंवले के फायदे से हर कोई वाकिफ है और अगर इसे खाने के साथ-साथ हम बालों में भी लगा सकते हैं। इसके लिए हमें अवल को अच्छे से काटकर सरसों के तेल में डालना है और पहले की तरह ही धीमी आंच पर पकाना है। यह प्रक्रिया हमें तब तक करनी है जब तक की आवाले का कलर बदलने जाए उसके बाद इस तेल को छानकर अपने स्कैल्प पर इस्तेमाल करें।
अब हमारी सलाह
ऊपर बताएगी तीनों तरीकों से बनाया गया तेल बालों की समस्या में काफी कारगर साबित होने वाला है लेकिन इसके लिए आपको इस चीज का ध्यान रखना है कि आपकी डाइट परसों से एक नंबर पर होनी चाहिए। एक हफ्ते में काम से कम दो बार मनाए गए तेल का उपयोग करना है।